नई दिल्ली स्थित बिहार भवन में पदस्थापित निकला अकूत संपत्ति का मालिक, आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज

By एस पी सिन्हा | Published: July 31, 2022 07:56 PM2022-07-31T19:56:56+5:302022-07-31T20:01:55+5:30

दिल्ली के जोहरी फार्म में उनके दो फ्लैट का पता चला है। साथ ही दिल्ली के शाहीन बाग में एक अन्य फ्लैट का पता चला है। कार्यालय से तलाशी के क्रम में मेरठ में भूखंड खरीदने संबंधी दस्तावेज मिले हैं।

The owner of immense property, posted in Bihar Bhawan, New Delhi, filed a case of disproportionate assets | नई दिल्ली स्थित बिहार भवन में पदस्थापित निकला अकूत संपत्ति का मालिक, आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज

नई दिल्ली स्थित बिहार भवन में पदस्थापित निकला अकूत संपत्ति का मालिक, आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज

Highlightsदिल्ली में मिले 3 फ्लैट और मेरठ में भूखंड खरीदने संबंधी दस्तावेज मिले हैंइसके अलावा आवास से ₹143000 नगद तथा स्वर्ण आभूषण मिले हैंआय से 91.08 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज हुआ है

पटना: नई दिल्ली स्थित बिहार भवन में बतौर रेजिडेंट इंजीनियर के पद पर तैनात भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता फिरोज आलम के ठिकानों पर आज ईओयू की टीम ने छापेमारी की है। छापेमारी में इंजीनियर के अकूत संपत्ति का पता चला है। तलाशी में फिरोज आलम के सुखदेव विहार आवास से ₹143000 नगद तथा स्वर्ण आभूषण मिले हैं। 

दिल्ली के जोहरी फार्म में उनके दो फ्लैट का पता चला है। साथ ही दिल्ली के शाहीन बाग में एक अन्य फ्लैट का पता चला है। कार्यालय से तलाशी के क्रम में मेरठ में भूखंड खरीदने संबंधी दस्तावेज मिले हैं। इसका सत्यापन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय में भतीजा का पासबुक, भाई के चिकित्सा में एक लाख का खर्च संबंधित एवं भाभी का हस्ताक्षरित सादा कागज मिला है। 

इसके अतिरिक्त अन्य संपत्ति के संबंधी दस्तावेज तथा अन्य महत्वपूर्ण कागजात मिले हैं। तलाशी के क्रम में फिरोज आलम के एक और ठिकाना के बारे में भी जानकारी मिली है। ईओयू की टीम ने इनके 5 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इनमें से 4 ठिकाने नई दिल्ली में हैं, जबकि एक पटना में है। इन पर आय से 91.08 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज हुआ है। 

सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि बिहार भवन-निवास में तैनात इंजीनियर फिरोज आलम के खिलाफ कई बार जांच हुई और जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं इनाम में प्रमोशन और फिर दिल्ली के उसी बिहार भवन-निवास में ड्यूटी लगती रही। सात साल पहले एक विधायक ने निगरानी विभाग और भवन निर्माण विभाग से शिकायत किया था। 

दिखावे के लिए जांच भी हुई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं। उल्टे वह उसी बिहार भवन-निवास में जूनियर इंजीनियर से एसडीओ और फिर कार्यपालक अभियंता बन ठाट से नौकरी करता आ रहा है। शिकायत करने वाले विधायक उस इंजीनियर का कुछ नहीं बिगाड़ पाये।

Web Title: The owner of immense property, posted in Bihar Bhawan, New Delhi, filed a case of disproportionate assets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे