कुछ गंदी मछलियों के कारण संगठन की बदनामी: पुलिस महानिदेशक लाठर

By भाषा | Updated: March 26, 2021 18:06 IST2021-03-26T18:06:33+5:302021-03-26T18:06:33+5:30

The organization's infamy due to some filthy fishes: Director General of Police Lothar | कुछ गंदी मछलियों के कारण संगठन की बदनामी: पुलिस महानिदेशक लाठर

कुछ गंदी मछलियों के कारण संगठन की बदनामी: पुलिस महानिदेशक लाठर

जयपुर, 26 मार्च राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम.एल. लाठर ने पुलिसकर्मियों के अवांछित गतिविधियों में संलिप्त होने के मामले सामने आने का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि कुछ गंदी मछलियों के कारण संगठन बदनाम होता है और ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गयी है।

इसके साथ ही उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

लाठर शुक्रवार को डिजिटल जनसंवाद कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न हिस्सों से जुडे़ नागरिकों से संवाद कर रहे थे।

लाठर ने बताया कि पुलिस कर्मियों पर निगाह रखने के लिए मुख्यालय स्तर पर सतर्कता शाखा के साथ ही अन्य कार्रवाइयां भी नियमित रुप से की जाती है।

उन्होंने कहा कि सामान्यतः पुलिसकर्मी अनुशासित तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, हालांकि कुछ गंदी मछलियों के कारण संगठन बदनाम होता है।

उन्होंने कहा कि अवांछित गतिविधियों में लिप्त पुलिसकर्मियों के विरुद्व सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त तक किया गया है।

पुलिस महानिदेशक ने जनता को आश्वस्त किया कि पुलिस उनकी सुरक्षा में कोई कमी नहीं आने देगी और राजस्थान पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्परता से कार्य कर रही है।

इसके साथ ही लाठर ने लोगों से आपराधिक घटनाओं की सूचना तत्काल पुलिस को देकर अपना सामाजिक सरोकार निभाने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि जन सहयोग से ही पुलिस आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ का कार्य प्रभावी ढंग से कर सकती है।

लाठर ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार प्रत्येक थाने में न्यूनतम छह-छह सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस बल में इस समय करीब 10 प्रतिशत महिलाएं कार्यरत हैं एवं महिला अत्याचार से सम्बन्धित मामलों की पूछताछ प्राथमिकता के आधार पर महिला कर्मियों द्वारा ही की जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The organization's infamy due to some filthy fishes: Director General of Police Lothar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे