राजस्थान के मंत्रिपरिषद में महिला मंत्रियों की संख्या बढ़कर तीन होगी

By भाषा | Updated: November 21, 2021 14:17 IST2021-11-21T14:17:51+5:302021-11-21T14:17:51+5:30

The number of women ministers in Rajasthan's council of ministers will increase to three | राजस्थान के मंत्रिपरिषद में महिला मंत्रियों की संख्या बढ़कर तीन होगी

राजस्थान के मंत्रिपरिषद में महिला मंत्रियों की संख्या बढ़कर तीन होगी

जयपुर, 21 नवंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाले मंत्रिपरिषद में फेरबदल के बाद इसमें शामिल महिला मंत्रियों की संख्या एक से बढ़कर तीन हो जाएगी।

मंत्रिपरिषद के पुनर्गठन के तहत ममता भूपेश को पदोन्नत कर राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा और दो नए चेहरों शकुंतला रावत (बानसूर) एवं जाहिदा खान (कामां) को शामिल किया जाएगा। रावत को कैबिनेट एवं जाहिदा को राज्यमंत्री बनाया जाएगा।

नए मंत्री रविवार शाम को राजभवन में शपथ लेंगे।

भूपेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कैबिनेट में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की वास्तव में आवश्यकता थी। मुझे खुशी है कि दो नए चेहरों को शामिल किया गया है।’’

जाहिदा खान ने कहा कि यह अच्छा संकेत है कि महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है और अवसर दिए जा रहे हैं। मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसे पूरा करने की हर संभव कोशिश करूंगी।"

राजस्थान के कुल 200 विधायकों में से कांग्रेस के 108 विधायक हैं, जिनमें 15 महिलाएं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The number of women ministers in Rajasthan's council of ministers will increase to three

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे