लद्दाख में पिछले 10 दिनों में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या पांच गुना बढ़ी

By भाषा | Updated: September 24, 2021 17:01 IST2021-09-24T17:01:07+5:302021-09-24T17:01:07+5:30

The number of patients under treatment for Kovid-19 increased five times in the last 10 days in Ladakh | लद्दाख में पिछले 10 दिनों में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या पांच गुना बढ़ी

लद्दाख में पिछले 10 दिनों में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या पांच गुना बढ़ी

लेह, 24 सितम्बर लद्दाख में पिछले 10 दिनों में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या पांच गुना बढ़ी हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 21 नए मामले सामने आने के बाद इस केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,771 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि 13 सितंबर को लद्दाख में कोविड-19 के 30 रोगी उपचाराधीन थे जिनमें 28 लेह के और दो कारगिल के थे। बृहस्पतिवार को 164 रोगियों का उपचार चल रहा था जिनमें 161 लेह के और तीन कारगिल के हैं।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को सभी 21 नए मामले लेह में सामने आए, वैसे किसी भी रोगी की मौत नहीं हुई ।

अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में अभी तक संक्रमण से 207 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से लेह के 149 और करगिल के 58 लोग थे।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को पांच कोविड-19 रोगी संक्रमणमुक्त हुए। अबतक 20,400 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The number of patients under treatment for Kovid-19 increased five times in the last 10 days in Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे