गुजरात में कोविड-19 मामलों की संख्या गिर कर पहली बार इस साल एकल अंक में पहुंची
By भाषा | Updated: September 19, 2021 22:07 IST2021-09-19T22:07:38+5:302021-09-19T22:07:38+5:30

गुजरात में कोविड-19 मामलों की संख्या गिर कर पहली बार इस साल एकल अंक में पहुंची
अहमदाबाद, 19 सितंबर पिछले नौ महीनों में पहली बार गुजरात में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या रविवार को गिरकर एकल अंक पर आ गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
गुजरात में 30 अप्रैल को एक दिन में सबसे ज्यादा 14,605 संक्रमितों की संख्या दर्ज की गई थी।
विभाग ने कहा कि राज्य में रविवार को आठ नए मामले सामने आए, जिनमें से सूरत में चार, वडोदरा में तीन और वलसाड में एक मामले आए। गुजरात में संक्रमण का आंकड़ा 8,25,723 तक पहुंच गया। मरने वालों की संख्या 10,082 पर अपरिवर्तित रही और राज्य में चार सितंबर के बाद कोविड-19 से कोई नई मौत नहीं हुई।
रविवार को कुल 15 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे गुजरात में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 8,15,505 हो गई, जिससे राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16 रह गई है।
विभाग ने बताया कि रविवार को राज्य में 2,52,407 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिससे गुजरात में अब तक लगाई गई खुराक की संख्या बढ़कर 5,66,87,540 हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।