कर्नाटक में कोरोना वायरस के एवाई.4.2 स्वरूप के मामलों की संख्या सात हुई

By भाषा | Updated: October 27, 2021 16:39 IST2021-10-27T16:39:28+5:302021-10-27T16:39:28+5:30

The number of cases of AY.4.2 form of corona virus in Karnataka is seven | कर्नाटक में कोरोना वायरस के एवाई.4.2 स्वरूप के मामलों की संख्या सात हुई

कर्नाटक में कोरोना वायरस के एवाई.4.2 स्वरूप के मामलों की संख्या सात हुई

(वेरिएंट की जगह स्वरूप करते हुए)

बेंगलुरु, 27 अक्टूबर बेंगलुरु में कोरोना वायरस के डेल्टा एवाई.4.2 स्वरूप के तीन नए मामले सामने आने के बाद इनकी कुल संख्या सात हो गई है। यह स्वरूप दूसरे कुछ देशों में तेजी से फैल रहा है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त डॉक्टर रणदीप सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया, ''राज्य में (एवाई.4.2 स्वरूप के) मामलों की संख्या सात हो गई है। तीन मामले बेंगलुरु से जबकि चार राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामने आए।''

सिंह ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामले नियंत्रण में हैं। सरकार विदेश से राज्य में आने वाले लोगों के लिये आगमन से 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य करने जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया, ''जांच रिपोर्ट को एयर सुविधा नामक ऐप पर अपलोड करना होगा। इसके अतिरिक्त पृथक-वास में रहने जैसी कोई पाबंदियां नहीं होगीं।''

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोविड-19 के तेजी से फैलने वाले इस स्वरूप से निपटने के लिये कई कदम उठाएंगी। उन्होंने कहा कि नए स्वरूप से मौत होने का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एक या दो रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The number of cases of AY.4.2 form of corona virus in Karnataka is seven

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे