कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन और दिवाली तक ट्रेन बंद रहने की खबर निराधार, सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की
By दीप्ती कुमारी | Updated: October 11, 2021 16:15 IST2021-10-11T15:58:02+5:302021-10-11T16:15:46+5:30
कोरोनावायरस को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है । इसी क्रम में अब एक नई और निराधार खबर का पीआईबी ने खंडन किया है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
दिल्ली : देशभर में कोरोनावायरस को लेकर तरह-तरह की झूठी बातें फैलाई जा रही है । इसी क्रम में एक खबर सामने आ रही थी कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन लगाया जाएगा और दीवाली तक सभी ट्रेनें बंद रहेगी लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार ये खबर बिल्कुल गलत है और सरकार ने इश प्रकार की कोई घोषणा नहीं की है ।
दावा: #कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने से कल सुबह से देशभर में लॉकडाउन लगाया जाएगा और दिवाली तक देश में सभी ट्रेन सेवाएं बंद रहेंगी।#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 11, 2021
▶️ये दावे #फ़र्ज़ी हैं।
▶️केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। pic.twitter.com/qN17v0MSbz
पीआईबी की ट्वीट में कहा गया, 'कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने से कल सुबह से देशभर में लॉकडाउन लगाया जाएगा और दिवाली तक देश में सभी ट्रेन सेवाएं बंद रहेंगी।' पीआईबी के फैक्ट चेक में यह दावा किया गया है कि ये खबर गलत है और सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है । '
सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर आए दिन तरह-तरह की अफवाहें देखने को मिलती है । हाल की कोरोना के इलाज को लेकर भी लोगों में काफी भ्रम फैलाया गया कि गोमूत्र या गाय के गोबर से स्नान करने से कोरोना ठीक हो जाएगा लेकिन इस बात का कोई प्रमाण नहीं है । साथ ही वैज्ञानिकों ने भी इस बात को सिरे से नकारते हुए स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक बताया था ।
देश में पांच राज्यों में कोरोना की दर 5 प्रतिशत से ज्यादा दर्ज की गई है । देशभर में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं । मिजोरम, केरल, मणिपुर, सिक्किम और मेघालय में मामले परेशान करने वाले हैं । इसके अलावा त्योहारों के मद्देनजर भी सरकार का ध्यान कोरोना नियमों के पालन पर है कि लोग मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।