कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन और दिवाली तक ट्रेन बंद रहने की खबर निराधार, सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की

By दीप्ती कुमारी | Updated: October 11, 2021 16:15 IST2021-10-11T15:58:02+5:302021-10-11T16:15:46+5:30

कोरोनावायरस को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है । इसी क्रम में अब एक नई और निराधार खबर का पीआईबी ने खंडन किया है ।

The news of increasing cases of coronavirus and train closure till Diwali is baseless, the government did not make any such announcement | कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन और दिवाली तक ट्रेन बंद रहने की खबर निराधार, सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsकोविड-19 को लेकर देश में अफवाहें फैलाई जा रही हैदेश में कोई लॉकडाउन नहीं लगने वाला है

दिल्ली : देशभर में कोरोनावायरस को लेकर तरह-तरह की झूठी बातें फैलाई जा रही है । इसी क्रम में एक खबर सामने आ रही थी कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन लगाया जाएगा और दीवाली तक सभी ट्रेनें बंद रहेगी लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार ये खबर बिल्कुल गलत है और सरकार ने इश प्रकार की कोई घोषणा नहीं की है । 

पीआईबी की ट्वीट में कहा गया, 'कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने से कल सुबह से देशभर में लॉकडाउन लगाया जाएगा और दिवाली तक देश में सभी ट्रेन सेवाएं बंद रहेंगी।' पीआईबी के फैक्ट चेक में यह दावा किया गया है कि ये खबर गलत है और सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है । '

सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर आए दिन तरह-तरह की अफवाहें देखने को मिलती है । हाल की कोरोना के इलाज को लेकर भी लोगों  में काफी भ्रम फैलाया गया कि गोमूत्र या गाय के गोबर से स्नान करने  से कोरोना ठीक हो जाएगा लेकिन इस बात का कोई प्रमाण नहीं है । साथ  ही वैज्ञानिकों ने भी इस बात को सिरे से नकारते हुए स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक बताया था । 

देश में पांच राज्यों में कोरोना की दर 5 प्रतिशत से ज्यादा दर्ज की गई है । देशभर में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं । मिजोरम, केरल, मणिपुर, सिक्किम और मेघालय में मामले परेशान करने वाले हैं । इसके अलावा त्योहारों के मद्देनजर भी सरकार का ध्यान कोरोना नियमों के पालन पर है कि लोग मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । 

 

Web Title: The news of increasing cases of coronavirus and train closure till Diwali is baseless, the government did not make any such announcement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे