नया संसद भवन कौशल, गति और विशालता का बेहतरीन नमूना होगा: केंद्रीय आवास सचिव
By भाषा | Updated: September 28, 2021 22:00 IST2021-09-28T22:00:34+5:302021-09-28T22:00:34+5:30

नया संसद भवन कौशल, गति और विशालता का बेहतरीन नमूना होगा: केंद्रीय आवास सचिव
नयी दिल्ली, 28 सितंबर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र भूकंपीय क्षेत्र-4 की श्रेणी में आता है लेकिन नए संसद भवन का निर्माण भूकंपीय क्षेत्र-5 को ध्यान में रखते हुए पूरा किया जाएगा और यह पांच सितारा प्लैटिनम की शीर्ष हरित रेटिंग के लिए अर्हता प्राप्त करेगा। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आवास और शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि नया भवन लाल और पीले पत्थरों की पच्चीकारी के साथ मौजूदा संसद भवन की ‘‘जुड़वां बहन’’ की तरह दिखेगा। मिश्रा ने नए भवन के निर्माण के लिए पेड़ों के नुकसान से जुड़ी आशंकाओं को भी दूर करने का प्रयास करते हुए कहा कि पेड़ काटे नहीं गए हैं बल्कि उन्हें दूसरी जगह लगाया गया है और उनमें से 80 प्रतिशत पेड़ बचे हुए हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हटाए गए पेड़ों के बदले में 4400 पौधे लगाए जा रहे हैं।
मिश्रा ने दावा किया कि नयी इमारतों में अत्याधुनिक तकनीकी विशेषताएं होंगी, जो इसे साइबर खतरे समेत किसी भी खतरे से सुरक्षित बनाती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नया संसद भवन कौशल, गति और विशालता का बेहतरीन नमूना होगा।’’
उन्होंने कहा कि वर्तमान संसद भवन को ‘‘मीटिंग हॉल’’ के रूप में बनाया गया था और बाद में इसमें बदलाव कर दो मंजिलें जोड़ी गई थीं, जिसके परिणामस्वरूप धूप नहीं आती थी। मिश्रा ने कहा कि नयी इमारत आकर्षक और ‘जनता की संसद’ की तरह दिखेगी। उन्होंने कहा कि चौबीसों घंटे काम चल रहा है, नया भवन अक्टूबर 2022 की समय सीमा में तैयार हो जाएग। उन्होंने कहा कि अगले साल शीतकालीन सत्र नए भवन में होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।