भारत और फ्रांस की नौसेनाओं का अरब सागर में तीन दिन का युद्धाभ्यास शुरू

By भाषा | Updated: April 25, 2021 23:09 IST2021-04-25T23:09:03+5:302021-04-25T23:09:03+5:30

The navies of India and France started a three-day exercise in the Arabian Sea | भारत और फ्रांस की नौसेनाओं का अरब सागर में तीन दिन का युद्धाभ्यास शुरू

भारत और फ्रांस की नौसेनाओं का अरब सागर में तीन दिन का युद्धाभ्यास शुरू

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल भारत और फ्रांस की नौसेनाओं ने रविवार को अरब सागर में तीन दिवसीय युद्धाभ्यास की शुरुआत की। यह युद्धाभ्यास हिंद महासागर में चीन की बढ़ती मौजूदगी से उत्पन्न चिंता की पृष्ठभूमि में हो रहा है।

फ्रांसीसी नौसेना की ओर से इस युद्धाभ्यास में परमाणु ऊर्जा से चालित विमान वाहक पोत चार्ल्स दि गॉल और उसके पूरे आक्रमण दस्ते को इसमें शामिल किया गया है जो इस युद्धाभ्यास की गंभीरता को इंगित करता है।

फ्रांसीसी दूतावास ने कहा कि ‘वरुण’ अभ्यास के 19वां संस्करण हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा को प्रोत्साहित करने में दोनों देशों के साझा हित और प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है और यह विस्तृत द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी का सबूत है।

यहां जारी बयान के मुताबिक तीन दिवसीय युद्धाभ्यास के दौरान विभिन्न तरह के समुद्री अभियान का अभ्यास किया जाएगा जिसका उद्देश्य नौसेनाओं में समन्वय एवं साझा अभ्यास करना है और रणनीतिक क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई की क्षमता हासिल करना है।

उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना निर्देशित मिसाइल भेदक विध्वंसक ‘कोलकाता’, निर्देशित मिसाइल फ्रिगेट ‘तरकश’ एवं ‘तलवार’, बेड़ा सहायक पोत ‘दीपक’, कलवरी श्रेणी की एक पनडुब्बी और लंबी दूरी के पी-8 आई समुद्री गश्ती विमान का एक बेड़ा अभ्यास के तहत तैनात किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The navies of India and France started a three-day exercise in the Arabian Sea

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे