जितना ज्यादा टीकाकरण होगा, चीज़े उतनी बेहतर होंगी: आमिर खान

By भाषा | Updated: August 11, 2021 19:07 IST2021-08-11T19:07:59+5:302021-08-11T19:07:59+5:30

The more vaccinations, the better things will be: Aamir Khan | जितना ज्यादा टीकाकरण होगा, चीज़े उतनी बेहतर होंगी: आमिर खान

जितना ज्यादा टीकाकरण होगा, चीज़े उतनी बेहतर होंगी: आमिर खान

मुंबई, 11 अगस्त बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान ने बुधवार को कहा कि जितना ज्यादा कोविड रोधी टीकाकरण होगा, चीजें उतनी ही बेहतर होंगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि चीजें बेहतर होने पर महामारी से बुरी तरह से प्रभावित फिल्म जगत पटरी पर लौटेगा।

यहां एक कार्यक्रम के इतर खान से जब महामारी के बीच ‍फिल्म जगत के फिर से पटरी पर लौटने के बारे में पूछा गया तो 56 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि इसका आसान जवाब नहीं है।

खान ने पत्रकारों से कहा, “निश्चित रूप से फिल्म जगत चाहता है कि सिनेमाघरों को फिर से खोला जाए। लेकिन यह तभी होगा जब स्वास्थ्य स्थिति बेहतर होगी, कोविड नियंत्रण में आएगा। सरकार और हम सभी इस पर प्रयास कर रहे हैं और काम कर रहे हैं।”

महामारी ने देशभर में फिल्मों की शूटिंग को प्रभावित किया है जो पिछले साल और इस साल के शुरू में दो बार लगाए गए लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हुई है।

सिनेमाघर महीनों तक बंद रहे। हालांकि दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों ने सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी है।

महाराष्ट्र हिंदी फिल्मों का अहम केंद्र है लेकिन राज्य में अबतक सिनेमा घरों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। अभिनेता ने कहा कि कई फिल्मों को डिजिटल माध्यम पर रिलीज करना पड़ा क्योंकि थिएटर बंद हैं।

खान ने कहा, “ जितने ज्यादा लोगों का टीकाकरण करण होगा चीज़ें उतनी ही बेहतर होंगी … कुछ फिल्मों को ओटीटी (ओवर द टॉप-ऑनलाइन) मंच पर रिलीज़ किया गया.. तब तक मैं भी फिल्म जगत से जुड़ा होने के नाते चिंतित हूं। मुझे उम्मीद है कि निकट भविष्य में चीज़े बेहतर होंगी।”

पिछले साल महामारी के कारण खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म की शूटिंग में विलंब हुआ था। अभिनेता ने करगिल में हाल में फिल्म की शूटिंग शुरू की है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस साल क्रिसमिस पर रिलीज़ होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The more vaccinations, the better things will be: Aamir Khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे