पंखे से फंदा लगाकर व्यक्ति ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: November 16, 2020 21:36 IST2020-11-16T21:36:10+5:302020-11-16T21:36:10+5:30

पंखे से फंदा लगाकर व्यक्ति ने आत्महत्या की
नोएडा, 16 नवंबर थाना दादरी क्षेत्र में स्थित एक सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि सुपरटेक सीजायार सोसायटी में रहने वाले दीपेश देव (42) ने सोमवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उन्हें उनके दोस्त सुधीर ने फंदे से उतारकर कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चौहान ने बताया कि मृतक की पत्नी मौसमी देवी ने पुलिस को बताया कि वह एक कंपनी में एक्जीक्यूटिव मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। मृतक शराब पीने के आदी थे। पुलिस को शक है कि लॉकडाउन की वजह से वह मानसिक तनाव में थे, जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या की।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।