इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में फिलहाल सिर्फ वीडियो कांफ्रेंस से होगी सुनवाई
By भाषा | Updated: April 7, 2021 02:04 IST2021-04-07T02:04:26+5:302021-04-07T02:04:26+5:30

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में फिलहाल सिर्फ वीडियो कांफ्रेंस से होगी सुनवाई
लखनऊ, छह अप्रैल इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने हाल ही में राज्य की राजधानी में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर अदालत कक्ष में शारीरिक उपस्थिति के साथ सुनवाई पूरी तरह से रोक दी है और फिलहाल सिर्फ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये ही सुनवाई होगी।
इस बारे में एक प्रशासनिक आदेश मंगलवार देर शाम वरिष्ठ रजिस्ट्रार ने जारी किया। अभी यह व्यवस्था सिर्फ इस सप्ताह के लिए की गई है।
उल्लेखनीय है कि अदालत पहले से ही सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।