गोवा भाजपा के सहयोगी दलों के नेता बुधवार को शाह से दिल्ली में मुलाकात करेंगे

By भाषा | Updated: October 17, 2018 06:49 IST2018-10-17T06:49:59+5:302018-10-17T06:49:59+5:30

बैठक के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है क्योंकि बैठक अभी चल रही है। पदाधिकारी ने यद्यपि कहा कि फडणवीस और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रावसाहेब दानवे इसमें शामिल नहीं हैं।

The leaders of Goa BJP allies will meet Shah on Wednesday in Delhi | गोवा भाजपा के सहयोगी दलों के नेता बुधवार को शाह से दिल्ली में मुलाकात करेंगे

फाइल फोटो

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह गोवा में अपनी पार्टी नीत गठबंधन सरकार के घटक दलों के नेताओं से बुधवार को दिल्ली में मुलाकात करेंगे और इस तटीय राज्य में राजनीतिक स्थिति के बारे में चर्चा करेंगे। 

यह बात ऐसे दिन एक मंत्री ने कही जब कांग्रेस के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और उनका भाजपा में शामिल होना तय है। बैठक में गोवा फारवर्ड पार्टी (जीएफपी) प्रमुख विजय सरदेसाई के अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) नेता सुदिन धवलीकर हिस्सा लेंगे।

कांग्रेस को तब झटका लगा जब गोवा में उसके 16 विधायकों में से दो विधायकों ...दयानंद सोप्ते और सुभाष शिरोडकर ने सदन की सदस्यता के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। दोनों का भाजपा में शामिल होना लगभग तय है। 

सरदेसाई ने सोमवार को कहा था, ‘‘मुख्यमंत्री पद पर मनोहर पर्रिकर के साथ या उनके बिना राज्य सरकार का कार्यकाल पूरा होना चाहिए।’’ सोप्ते और शिरोडकर सोमवार की रात दिल्ली गए और उन्होंने मंगलवार को शाह से मुलाकात की और उसके बाद अपने इस्तीफे फैक्स कर दिये। 

सरदेसाई ने मंगलवार को कहा, ‘‘गठबंधन सहयोगियों के नेताओं को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए कल दिल्ली आमंत्रित किया गया है।’’ उन्होंने, कहा, ‘‘राज्य सरकार को गिराने का प्रयास करते हुए कांग्रेस ने स्वयं को ही अस्थिर कर लिया।’’

इससे पहले शाह मंगलवार को मुम्बई दौरे पर हैं

मुम्बई से प्राप्त खबर के अनुसार महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट के संभावित विस्तार की चर्चाओं के बीच भाजपा अध्यक्ष शाह मंगलवार को यहां पहुंचे और उन्होंने पार्टी नेताओं की एक बैठक बुलाई। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि शाह उपनगरीय विले पारले स्थित एक सभागार में भाजपा के कुछ नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। 

बैठक के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है क्योंकि बैठक अभी चल रही है। पदाधिकारी ने यद्यपि कहा कि फडणवीस और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रावसाहेब दानवे इसमें शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कई वरिष्ठ नेताओं को बैठक के लिए नहीं बुलाया गया है।

Web Title: The leaders of Goa BJP allies will meet Shah on Wednesday in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे