राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर अधिवक्ता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, जानें क्या है मामला?

By भाषा | Updated: August 14, 2018 02:10 IST2018-08-14T02:10:03+5:302018-08-14T02:10:03+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में कथित चूक के लिये तमिलनाडु सरकार को दोषी पुलिस अधिकारियों को दंडित करने का निर्देश देने की मांग की है।

The lawyer approached the court on the defiance of Rahul's security | राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर अधिवक्ता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, जानें क्या है मामला?

राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर अधिवक्ता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, जानें क्या है मामला?

चेन्नई, 14 अगस्त: एक अधिवक्ता ने मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर राजाजी हॉल में पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में कथित चूक के लिये तमिलनाडु सरकार को दोषी पुलिस अधिकारियों को दंडित करने का निर्देश देने की मांग की है।

अधिवक्ता ए पी सूर्य प्रकाशम ने कहा, ‘‘आठ अगस्त को हॉल में गंभीर सुरक्षा चूक हुई थी। राहुल वाकई अकेले थे और उन्हें हॉल की काफी भीड़भाड़ वाली सीढ़ी पर भावावेग में बह रहे लोगों की भारी भीड़ से गुजरना पड़ा।’’ 

वीडियो क्लिप में दर्शाया गया है कि कांग्रेस नेता के सामने सिर्फ एक सुरक्षा अधिकारी था और एक अन्य सुरक्षा अधिकारी दुविधा में सीढ़ियों की रेलिंग के सहारे खड़ा था और दोनों अपने पिस्तौल और अन्य हथियार दिखा रहे थे।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: The lawyer approached the court on the defiance of Rahul's security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे