केरल उच्च न्यायालय ने मतगणना के दिन लॉकडाउन लगाने के अनुरोध वाली याचिकाओं का निपटारा किया
By भाषा | Updated: April 27, 2021 19:10 IST2021-04-27T19:10:59+5:302021-04-27T19:10:59+5:30

केरल उच्च न्यायालय ने मतगणना के दिन लॉकडाउन लगाने के अनुरोध वाली याचिकाओं का निपटारा किया
कोच्चि, 27 अप्रैल केरल उच्च न्यायालय ने मंगलवार को ऐसी कुछ याचिकाओं का निपटारा कर दिया जिसमें राज्य विधानसभा चुनाव की मतगणना की तारीख दो मई को राज्य में लॉकडाउन घोषित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।
अदालत ने राज्य सरकार और निर्वाचन आयोग के आश्वासनों को स्वीकार लिया कि उस दिन केवल मतगणना संबंधी गतिविधियों की इजाजत दी जाएगी।
याचिकाओं पर सुनवाई होने के दौरान निर्वाचन आयोग ने कहा कि देश में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आयोग ने मतगणना प्रक्रिया के दौरान कड़े प्रावधान लागू करने का फैसला किया है।
आयोग ने कहा कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं वहां मतगणना के बाद सभी तरह के विजय जुलूस पर पाबंदी लगायी गयी है।
वहीं, राज्य सरकार ने सूचित किया कि 27 अप्रैल से अगले आदेश तक सभी सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी लगाने के साथ सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, बार, क्लब और खेल परिसरों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
राज्य सरकार और निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए आश्वासनों को स्वीकार करते हुए अदालत ने याचिकाओं का निपटारा कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।