'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर संजय राउत ने कहा - फिल्म को लेकर जो राजनीति हो रही है वो ठीक नहीं
By रुस्तम राणा | Updated: March 17, 2022 15:50 IST2022-03-17T15:50:44+5:302022-03-17T15:50:44+5:30
संजय राउत ने कहा- द कश्मीर फाइल फिल्म कैसे बनी, क्यों बनी और इस फिल्म का एजेंडा क्या है वो सबको पता है। द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर जो राजनीति हो रही है वो ठीक नहीं है।

'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर संजय राउत ने कहा - फिल्म को लेकर जो राजनीति हो रही है वो ठीक नहीं
मुंबई: 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की चर्चा मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके नरसंहार पर बनी इस फिल्म को लेकर सियासत भी होने लगी है। फिल्म को बीजेपी शासित राज्यों में भी टैक्स फ्री भी कर दिया गया है।
गुरुवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, फिल्म द कश्मीर फाइल्स को छोड़ दीजिए, हमने जब बाला साहब ठाकरे पर फिल्म बनाई थी तो उसे भी टैक्स फ्री नहीं किया था, फिर भी लोग देखने आए थे। बाला साहब ठाकरे ने कश्मीरी पंडितों के बच्चों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग में महाराष्ट्र में एक कोटा भी रखा था।
शिवसेना के कद्दावर नेता कहा, कश्मीरी पंडित शिवसेना को जानते हैं। द कश्मीर फाइल फिल्म कैसे बनी, क्यों बनी और इस फिल्म का एजेंडा क्या है वो सबको पता है। द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर जो राजनीति हो रही है वो ठीक नहीं है।
फिल्म द कश्मीर फाइल्स को छोड़ दीजिए, हमने जब बाला साहब ठाकरे पर फिल्म बनाई थी तो उसे भी टैक्स फ्री नहीं किया था, फिर भी लोग देखने आए थे। बाला साहब ठाकरे ने कश्मीरी पंडितों के बच्चों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग में महाराष्ट्र में एक कोटा भी रखा था: संजय राउत, शिवसेना pic.twitter.com/lTsENXdEAR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2022
बुधवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल कई विधायकों के साथ द कश्मीर फाइल्स देखी। फिल्म देखने के बाद इसपर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। वहीं फिल्म में आधा सच दिखाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा, फिल्म में आधा सच दिखाया गया है। फिल्म में एक हिस्सा दिखाया जाना उचित नहीं है।
मालूम हो कि इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 90 के दशक में जम्मू-कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन की पृष्टभूमि पर बनी है। इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने अभिनय किया है। फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।