अरब सागर में उठे चक्रवात 'महा' का असर, राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश
By भाषा | Updated: November 3, 2019 05:57 IST2019-11-03T05:57:37+5:302019-11-03T05:57:37+5:30
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक शिव गणेश ने कहा कि यह बारिश अरब सागर में उठे चक्रवात 'महा' के आंशिक असर के कारण हो रही है। उन्होंने कहा कि चक्रवात के कारण कोटा और उदयपुर के इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है जिससे बूंदाबांदी या बारिश हुई है।

अरब सागर में उठे चक्रवात 'महा' का असर, राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश
राजस्थान के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अरब सागर में उठे चक्रवात के बाद बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण राज्य में यह बेमौसमी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को कोटा में 2.8 मिलीमीटर, चुरू में 2.6 मिलीमीटर, बीकानेर में 3.0 मिलीमीटर व जैसलमेर में 5.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक शिव गणेश ने कहा कि यह बारिश अरब सागर में उठे चक्रवात 'महा' के आंशिक असर के कारण हो रही है। उन्होंने कहा कि चक्रवात के कारण कोटा और उदयपुर के इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है जिससे बूंदाबांदी या बारिश हुई है।
राज्य के कई हिस्सों में अगले चौबीस घंटों के दौरान मेघगर्जन व बूंदाबांदी होने का अनुमान है। राजधानी जयपुर में दिन भर तेज हवा चलती रही। इस बीच अधिकतम तापमान कोटा में 34 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस बीकानेर में दर्ज किया गया।