महाराष्ट्र के कॉलेजों में बनने वाले छात्रावासों को ‘मातोश्री’ नाम दिया जाएगा

By भाषा | Updated: February 5, 2021 22:30 IST2021-02-05T22:30:38+5:302021-02-05T22:30:38+5:30

The hostels built in Maharashtra colleges will be named 'Matoshri' | महाराष्ट्र के कॉलेजों में बनने वाले छात्रावासों को ‘मातोश्री’ नाम दिया जाएगा

महाराष्ट्र के कॉलेजों में बनने वाले छात्रावासों को ‘मातोश्री’ नाम दिया जाएगा

मुंबई, पांच फरवरी महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य संचालित विश्वविद्यालयों में भविष्य में बनने वाले छात्रावासों का नाम 'मातोश्री' होगा और मौजूदा छात्रावासों का नाम भी बदला जा सकता है ।

'मातोश्री' यहां बांद्रा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास का नाम है।

उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह मौजूदा छात्रावासों का नाम बदलकर 'मातोश्री' करने की संभावना तलाश रहे हैं क्योंकि ये सुविधाएं छात्रों को अपनी माताओं की तरह आश्रय प्रदान करती हैं।

सामंत ने कहा, ‘‘राज्य संचालित विश्वविद्यालयों के परिसरों में भविष्य में बनने वाले छात्रावासों का नाम ' मातोश्री' होगा। मौजूदा सुविधाओं को भी समान नाम देने की संभावना तलाशूंगा।”

मंत्री ने शुक्रवार को रामटेक में कवि कुलगुरु संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रावास का उद्घाटन किया, जिसे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति द्वारा मातोश्री का नाम दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The hostels built in Maharashtra colleges will be named 'Matoshri'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे