राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख ने ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर लोक संकल्प पत्र के लिए मांगे सुझाव

By भाषा | Updated: October 2, 2021 18:14 IST2021-10-02T18:14:39+5:302021-10-02T18:14:39+5:30

The head of the National Lok Dal wrote a letter to the village heads asking for suggestions for the Lok Sankalp letter | राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख ने ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर लोक संकल्प पत्र के लिए मांगे सुझाव

राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख ने ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर लोक संकल्प पत्र के लिए मांगे सुझाव

मेरठ, दो अक्टूबर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शनिवार को ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर पार्टी के घोषणा पत्र ‘‘लोक संकल्प 2022’’ के निर्माण के लिए सुझाव मांगे हैं। पार्टी ने यह जानकारी दी ।

राष्ट्रीय लोकदल के मीडिया संयोजक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर कहा है कि ग्राम पंचायतें लोकतंत्र की बुनियाद है । उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह मानते थे कि राष्ट्र को सफल बनाने के लिए गांव और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर अधिक संसाधनों का निवेश करना होगा तभी गांव और देश मजबूत बनेगा ।

शर्मा के अनुसार चौधरी ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 243 के 73वें संशोधन के द्वारा देश में पंचायती राज को ताकत देने का कार्य किया गया था, लेकिन यह भी कड़वा सत्य है कि अभी तक कई राज्यों में पंचायती राज के क्षेत्राधिकार में आने वाले महत्वपूर्ण विषय में अनावश्यक सरकारी व प्रशासनिक हस्तक्षेप होता है।

उन्होंने कहा कि कहा कि पार्टी अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल घोषणा पत्र ‘‘लोक संकल्प 2022’’ ग्राम प्रधानों के सुझाव मांगते हुए कहा, ‘‘मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता आपको हमेशा पूर्ण सहयोग देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The head of the National Lok Dal wrote a letter to the village heads asking for suggestions for the Lok Sankalp letter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे