संभल जिले में युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने घटना का वीडियो भी किया वायरल

By भाषा | Updated: June 29, 2021 14:08 IST2021-06-29T14:08:16+5:302021-06-29T14:08:16+5:30

The girl was raped in Sambhal district, the accused also made the video of the incident viral | संभल जिले में युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने घटना का वीडियो भी किया वायरल

संभल जिले में युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने घटना का वीडियो भी किया वायरल

संभल (उत्तर प्रदेश), 29 जून संभल जिले के हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने, घटना का वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने आरोप लगाया कि 26 जून को उसके गांव की दो महिलाएं उसकी 19 वर्षीय बेटी को जंगल में चारा काटने अपने साथ ले गई, जहां गांव के युवक शनि ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने घटना का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में सोमवार को आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। लड़की को अपने साथ ले जाने वाली दोनों महिलाओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। आरोपी युवक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The girl was raped in Sambhal district, the accused also made the video of the incident viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे