नगालैंड में दजुको क्षेत्र के वन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है: अधिकारी

By भाषा | Updated: January 2, 2021 15:17 IST2021-01-02T15:17:55+5:302021-01-02T15:17:55+5:30

The fire in the forest of Dajuko region in Nagaland has been controlled: officials | नगालैंड में दजुको क्षेत्र के वन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है: अधिकारी

नगालैंड में दजुको क्षेत्र के वन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है: अधिकारी

कोहिमा, दो जनवरी नगालैंड के दजुको क्षेत्र में वन में लगी आग पर वायु सेना के हेलीकॉप्टरों, पुलिस, वन विभाग और स्थानीय स्वयंसेवियों की मदद से काबू पा लिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

क्षेत्र में मनोरम दजुको घाटी है, जो नगालैंड का एक मशहूर पर्यटन स्थल है। वन में मंगलवार दोपहर आग लग गई थी।

सूत्रों ने बताया कि आग बुझाने की कोशिश शनिवार पांचवें दिन भी जारी रही।

नगालैंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विशेष ड्यूटी अधिकारी (ओएसडी) जॉनी रौंगमई ने बताया कि आग बुझाने के लिए शुक्रवार को वायु सेना के हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया।

आग नगालैंड के पड़ोस में स्थित एवं मणिपुर के सेनापति जिले तक फैल गई।

वन, पुलिस, दमकल और आपात सेवा कर्मियों तथा साउदर्न अंगमी यूथ आर्गेनाइजेशन के स्वयंसेवियों सहित कोहिमा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एहतियाती उपायों के चलते नगालैंड की ओर, आग अपेक्षाकृत काबू में कर लिया गया है।

कोहिमा में जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल सुमित के. शर्मा ने बताया, ‘‘ राज्य सरकार की जरूरत के अनुसार भारतीय वायु सेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कोहिमा के निकट दजुको घाटी में आग बुझाने के लिए किया गया।’’

शर्मा ने बताया कि आग बुझाने का कार्य अब भी जारी है।

वहीं, रौंगमई ने कहा, ‘‘ पायलटों के अनुसार कुछ स्थानों पर आग अब भी लगी हुई है।’’

कोहिमा के संभागीय वन अधिकारी राजकुमार एम ने कहा कि ताजा जानकारी के अनुसार आग से मुख्य घाटी सुरक्षित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The fire in the forest of Dajuko region in Nagaland has been controlled: officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे