परिस्थितियों के आधार पर नासिक में संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया जाएगा: भुजबल

By भाषा | Updated: March 27, 2021 00:37 IST2021-03-27T00:37:45+5:302021-03-27T00:37:45+5:30

The entire lockdown in Nashik will be decided based on the circumstances: Bhujbal | परिस्थितियों के आधार पर नासिक में संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया जाएगा: भुजबल

परिस्थितियों के आधार पर नासिक में संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया जाएगा: भुजबल

नासिक, 26 मार्च महाराष्ट्र के नासिक शहर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,099 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,63,992 तक पहुंच गई। पिछले मार्च में महामारी के प्रकोप के बाद यह एक दिन में सामने आए सर्वाधिक नए मामले हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शहर में कोविड-19 के नौ और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,283 हो गई।

इस बीच, महाराष्ट्र के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि आठ दिनों की परिस्थितियों पर निगरानी के बाद नासिक में संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

संक्रमण के हालात पर समीक्षा बैठक करने के बाद भुजबल ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि लॉकडाउन लागू करने से आम लोगों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं, खासकर गरीब लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

मंत्री ने कहा कि अगर लोग कोविड-19 दिशानिर्देशों का अनुपालन नहीं करते तो लॉकडाउन लागू करना पड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The entire lockdown in Nashik will be decided based on the circumstances: Bhujbal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे