जल बोर्ड, बिजली विभाग के कर्मचारियों को अग्रिम मोर्चे के कर्मियों की सूची में शामिल किया जाएगा : जैन

By भाषा | Updated: December 16, 2020 19:23 IST2020-12-16T19:23:42+5:302020-12-16T19:23:42+5:30

The employees of Jal Board, Electricity Department will be included in the list of advance front personnel: Jain | जल बोर्ड, बिजली विभाग के कर्मचारियों को अग्रिम मोर्चे के कर्मियों की सूची में शामिल किया जाएगा : जैन

जल बोर्ड, बिजली विभाग के कर्मचारियों को अग्रिम मोर्चे के कर्मियों की सूची में शामिल किया जाएगा : जैन

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारियों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए अग्रिम मोर्चे के कर्मियों की श्रेणी में रखा जाएगा।

संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सूची में इन कर्मचारियों को शामिल करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है ।

जैन ने कहा, ‘‘दिल्ली जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारी लॉकडाउन के दौरान लगातार काम करते रहे। कल दिल्ली सरकार ने उन्हें टीकाकरण के लिए अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों की श्रेणी में शामिल करने का आदेश जारी किया। इससे इन विभागों के कर्मचारियों का पहले चरण में टीकाकरण हो जाएगा।’’

बाद में उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली सरकार के अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कर्मचारी ‘वीआईपी’ हैं ।

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए विभिन्न अस्पतालों, नर्सिंग होम और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्यर्मियों की सूची बनाने का काम शुरू किया है।

दिल्ली में सरकारी और निजी स्वास्थ्य केंद्रों में सैकड़ों कर्मचारी काम करते हैं और वे कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और अब भी संक्रमित हो रहे हैं ।

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 1617 के नए मामले आए और 85,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गयी। संक्रमण दर भी घटकर 1.9 प्रतिशत हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The employees of Jal Board, Electricity Department will be included in the list of advance front personnel: Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे