आतिशबाजी से भड़के हाथी ने उत्पात मचाया, दूल्हा बग्घी छोड़ भागा

By भाषा | Updated: June 12, 2021 22:12 IST2021-06-12T22:12:13+5:302021-06-12T22:12:13+5:30

The elephant raged by fireworks created a ruckus, the groom ran away leaving the wagon | आतिशबाजी से भड़के हाथी ने उत्पात मचाया, दूल्हा बग्घी छोड़ भागा

आतिशबाजी से भड़के हाथी ने उत्पात मचाया, दूल्हा बग्घी छोड़ भागा

प्रयागराज, 12 जून गंगापार सरायइनायत थाना क्षेत्र के अमरसापुर गांव में शुक्रवार को एक बारात में आतिशबाजी और रोशनी की चकाचौंध से बारात में आया हाथी भड़क गया और उसने भारी उत्पात मचाते हुए दो कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

सरायइनायत थाना के एसएचओ राकेश चौरसिया ने बताया कि अमरसापुर गांव में शुक्रवार को बारात की शोभा बढ़ाने एक हाथी को भी लाया गया था। बारात के शादी समारोह स्थल के निकट पहुंचते ही हाथी पटाखे की आवाज से भड़क गया और उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें हाथी उत्पात मचाता दिख रहा है और हाथी के उत्पात को देखकर दूल्हा बग्घी से उतरकर वहां से भागता दिख रहा है।

चौरसिया ने बताया कि महावत ने काफी प्रयास के बाद हाथी को काबू में कर लिया और इसके बाद वह घटनास्थल से चला गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कार्रवाई के लिए फारेस्ट रेंजर अशोक कुमार को शुक्रवार की रात ही सूचना दे दी गई थी।

उन्होंने बताया कि हाथी ने सिर्फ कार को नुकसान पहुंचाया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। इस घटना के संबंध में महावत और बारात के लिए हाथी की बुकिंग कराने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The elephant raged by fireworks created a ruckus, the groom ran away leaving the wagon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे