गोड्डा में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या

By भाषा | Updated: September 12, 2021 00:19 IST2021-09-12T00:19:46+5:302021-09-12T00:19:46+5:30

The elder brother killed the younger brother in Godda | गोड्डा में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या

गोड्डा में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या

गोड्डा, 11 सितंबर झारखंड के गोड्डा जिले में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की गांव आने पर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना का खुलासा शनिवार को हुआ। पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय छोटू रविदास सपरिवार चंडीगढ़ रहता था और वहां काम करता था। परिवार में किसी सदस्य के निधन के बाद वह गांव आया था। परिवार वालों ने बताया कि सात सितंबर को छोटू रविदास छत पर सोते समय नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर शनिवार को मृतक की पत्नी गांव पहुंची और अपने जेठ कम्मो रविदास पर उसके पति की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया।

पुलिस उपाधीक्षक शिव शंकर तिवारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा जिला अस्पताल भेज दिया गया है तथा आरेापी की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The elder brother killed the younger brother in Godda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे