चैनल के प्रधान संपादक ने अभद्र टिप्पणी करने के संबंध में मामला दर्ज करवाया

By भाषा | Updated: July 25, 2021 22:14 IST2021-07-25T22:14:39+5:302021-07-25T22:14:39+5:30

The editor-in-chief of the channel filed a case for making indecent remarks | चैनल के प्रधान संपादक ने अभद्र टिप्पणी करने के संबंध में मामला दर्ज करवाया

चैनल के प्रधान संपादक ने अभद्र टिप्पणी करने के संबंध में मामला दर्ज करवाया

नोएडा, 25 जुलाई नोएडा स्थित एक समाचार चैनल के प्रधान संपादक ने अपने और अपनी पत्नी के खिलाफ कथित रूप से अभद्र टिप्पणी करने के मामले में दो वेबसाइट सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ सेक्टर-36 स्थित साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस को दी शिकायत में चैनल के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि कई वेबसाइट उनके बारे में भ्रामक बातें फैला रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी और बच्चे के बारे में भी अमर्यादित और अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी एक प्रतिष्ठित चैनल में एंकर हैं और बेटा अभी नाबालिग है।

अग्रवाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनके, उनकी पत्नी और अन्य परिजन के खिलाफ लगातार भ्रामक, असत्य, अश्लील, अपमानजनक, अशोभनीय तथ्य फैलाकर बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे उनकी और उनके रिश्तेदारों की छवि खराब हो रही है।

उल्लेखनीय है कि शिकायतकर्ता ने कुछ दिन पहले खुद के साथ लूट होने की शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए लूट की घटना को गलत बताया था। इसी मामले को लेकर उनके और परिवार के खिलाफ भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया गया है।

साइबर थाना प्रभारी एवं निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The editor-in-chief of the channel filed a case for making indecent remarks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे