पश्चिम बंगाल चुनाव में सुरक्षा बलों की तैनाती में केंद्रीय पर्यवक्षकों का फैसला अंतिम हो: भाजपा

By भाषा | Updated: February 5, 2021 15:54 IST2021-02-05T15:54:46+5:302021-02-05T15:54:46+5:30

The decision of central observers in the deployment of security forces in West Bengal elections should be final: BJP | पश्चिम बंगाल चुनाव में सुरक्षा बलों की तैनाती में केंद्रीय पर्यवक्षकों का फैसला अंतिम हो: भाजपा

पश्चिम बंगाल चुनाव में सुरक्षा बलों की तैनाती में केंद्रीय पर्यवक्षकों का फैसला अंतिम हो: भाजपा

नयी दिल्ली, पांच फरवरी भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी मांगों की सूची के साथ निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे गुजारिश की कि राज्य में चुनावों के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती का अंतिम अधिकार केंद्रीय पर्यवेक्षकों को हो।

राज्यसभा सदस्य और भाजपा नेता स्वपन दासगुप्ता ने कहा कि प्रतिनिधमंडल ने दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डाक मत पत्र से मत देने संबंधी प्रावधान के दुरुपयोग को लेकर आयोग को अपनी चिंताओं से अवगत कराया और कहा कि ऐसे लोगों के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की जा सकती है।

निर्वाचन आयोग पिछले साल कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस प्रकार की व्यवस्था कर चुका है।

पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए दासगुप्ता ने कहा कि ‘‘पक्षपातपूर्ण’’ राज्य प्रशासन इन प्रावधानों का दुरुपयोग कर सकता है।

भाजपा के इस प्रतिनिधिमंडल में दासगुप्ता के अलावा पार्टी महासचिव भूपेन्द्र यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष सहित कुछ अन्य नेता शामिल थे।

पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The decision of central observers in the deployment of security forces in West Bengal elections should be final: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे