कुएं में मिली विवाहिता का शव,चार दिन बाद होनी थी विदाई
By भाषा | Updated: September 24, 2021 20:20 IST2021-09-24T20:20:32+5:302021-09-24T20:20:32+5:30

कुएं में मिली विवाहिता का शव,चार दिन बाद होनी थी विदाई
भदोही (उप्र) 24 सितम्बर उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शादी के बाद पहली विदाई होने से मात्र चार दिन पहले एक नवविवाहिता का शव शुक्रवार को एक कुएं से बरामद किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त सीता देवी (20) के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि उसकी शादी वाराणसी के मिर्जामुराद इलाके के धर्मेंद्र पटेल से बीते दिसंबर में हुयी थी ।
सिंह ने बताया कि शादी के बाद सीता देवी की विदाई नहीं हुई और वह अपने मायके (पिता के घर) में ही रह रही थी। उन्होंने बताया कि उसकी विदाई 28 सितम्बर को होनी थी कि इसी बीच शुक्रवार को उसका शव पाया गया।
उन्होंने परिवार वालों के हवाले से बताया कि मानसिक संतुलन बिगड़ जाने से सीता का इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि सीता ने चार माह पहले भी गांव के ही कुयें में कूद कर जान देने की कोशिश की थी जिसे लोगों ने देख लिया और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया था।
बृहस्पतिवार की सुबह वह घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटने पर पिता ने देर रात पुलिस को सूचना दी और आज सुबह गांव से बाहर एक कुएं में उसका शव पाया गया।
इस बीच, प्रदेश के आगरा जिले के बाह थाने के बिजौली पक्की तलैया गांव में शुक्रवार को पूजा (22) नामक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली ।
पुलिस ने बताया कि युवती ने किन परिस्थितियों में उक्त कदम उठाया यह जांच का विषय है, फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।