धर्मशाला, 31 मार्च राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बाईपास सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद दलाई लामा ने बुधवार को उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
तिब्बती आध्यात्मिक गुरू ने राष्ट्रपति कोविंद को लिखा, “मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
दलाई लामा ने कोविंद को अपना ‘पुराना दोस्त’ बताया।
उन्होंने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि मैं आपको वर्षों से जानता हूं और आपको अपना पुराना दोस्त मानता हूं।”
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक वक्तव्य में बताया गया था कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मंगलवार को राष्ट्रपति कोविंद की बाईपास सर्जरी सफलतापूर्वक की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।