कोरोना वायरस की मौजूदा लहर सुनामी है: तमिलनाडु के अधिकारी

By भाषा | Updated: April 30, 2021 00:42 IST2021-04-30T00:42:28+5:302021-04-30T00:42:28+5:30

The current wave of corona virus is a tsunami: Tamil Nadu officials | कोरोना वायरस की मौजूदा लहर सुनामी है: तमिलनाडु के अधिकारी

कोरोना वायरस की मौजूदा लहर सुनामी है: तमिलनाडु के अधिकारी

चेन्नई, 29 अप्रैल तमिलनाडु सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले साल आई कोरोना वायरस की पहली लहर ‘छोटी’ थी लेकिन महामारी की दूसरी लहर ‘सुनामी’ है और लोगों के सहयोग से ही इस तरह की स्थिति से निपटा जा सकता है।

सरकार के प्रधान सचिव और महानगर में कोविड-19 प्रबंधन के विशेष समन्वयक एम ए सिद्दीकी ने कहा कि सरकार और ग्रेटर चेन्नई निगम स्थिति के प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं जैसे अस्पतालों में बिस्तरों, दवाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करना।

उन्होंने कहा, “ पिछले आई लहर छोटी थी लेकिन यह वाली लहर हमतक सुनामी की तरह आ रही है।”

सिद्दीकी ने कहा कि दिल्ली और बेंगलुरू समेत कई स्थानों पर मामले बढ़ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The current wave of corona virus is a tsunami: Tamil Nadu officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे