युवक की हत्या के आरोप में दंपति और बेटी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 4, 2021 15:43 IST2021-04-04T15:43:13+5:302021-04-04T15:43:13+5:30

The couple and daughter arrested for the murder of a young man | युवक की हत्या के आरोप में दंपति और बेटी गिरफ्तार

युवक की हत्या के आरोप में दंपति और बेटी गिरफ्तार

फतेहपुर, चार अप्रैल उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के असोथर क्षेत्र में ढाई माह पूर्व एक युवक की हत्या कर उसका शव फेंकने के आरोप में पुलिस ने एक दंपति और उनकी बेटी को गिरफ्तार किया है।

फतेहपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने रविवार को बताया, "16 जनवरी को हुसेनगंज थाना क्षेत्र के चौहट्टा गांव के युवक सनोज कुमार (22) का शव असोथर क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा गांव की छोटी नहर में पाया गया था।"

उन्होंने बताया, "जांच के दौरान प्रकाश में आया कि 14 जनवरी को सनोज अपनी मंगेतर सुधा से मिलने असोथर आया था, तभी रात में किसी बात पर हुए विवाद के दौरान सुधा (मंगेतर) और उसके पिता इंग्लेश पासवान व मां शकुंतला देवी ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी।"

एएसपी ने बताया कि सनोज की मौत के बाद इंग्लेश, उसकी पत्नी शकुंतला और बेटी सुधा ने उसके शव को प्रेममऊ कटरा गांव के नहर में फेंक दिया था।"

कुमार बताया, "शनिवार को असोथर पुलिस ने युवक की हत्या का पर्दाफाश करते हुए इंग्लेश, उसकी पत्नी शकुंतला और बेटी सुधा को गिरफ्तार कर सक्षम अदालत के सामने पेश किया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The couple and daughter arrested for the murder of a young man

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे