फार्मा कंपनी के सह-निदेशक ने मुंबई में रेमडेसिविर की जमाखोरी के आरोप से इंकार किया

By भाषा | Updated: April 20, 2021 19:24 IST2021-04-20T19:24:06+5:302021-04-20T19:24:06+5:30

The co-director of the pharma company denied the charge of hoarding Remedesvir in Mumbai | फार्मा कंपनी के सह-निदेशक ने मुंबई में रेमडेसिविर की जमाखोरी के आरोप से इंकार किया

फार्मा कंपनी के सह-निदेशक ने मुंबई में रेमडेसिविर की जमाखोरी के आरोप से इंकार किया

मुंबई, 20 अप्रैल रेमडेसिविर के स्टॉक को लेकर मुंबई पुलिस की पूछताछ की जद में आए ब्रुक फार्मा कंपनी के निदेशक ने शहर में इंजेक्शन की जमाखोरी से इंकार किया है और कहा है कि सारा स्टॉक शहर से हटाकर दमन स्थित गोदाम में भेज दिया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रेमडेसिविर कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को दी जाने वाली दवा के रूप में सूचीबद्ध है। कोविड-19 के मामलों में तेजी वृद्धि के कारण रेमडेसिविर की मांग भी बढ़ी है, इस स्थिति को देखते हुए केन्द्र सरकार ने पिछले सप्ताह कहा कि हालात सुधरने तक दवा के निर्यात पर प्रतिबंध रहेगा।

मुंबई पुलिस ने शनिवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन करने वाली दमन की फार्मा कंपनी के निदेशक राजेश दोकानिया से पूछताछ की थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि इंजेक्शन के निर्यात पर प्रतिबंध होने के बावजूद उसकी 60,000 शीशियां विमान से बाहर भेजी जानी हैं।

अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने इंजेक्शन के स्टॉक के बारे में जानना चाहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The co-director of the pharma company denied the charge of hoarding Remedesvir in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे