दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिवंगत ‘कोरोना योद्धा’ के परिजन को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी

By भाषा | Updated: May 22, 2021 21:24 IST2021-05-22T21:24:26+5:302021-05-22T21:24:26+5:30

The Chief Minister of Delhi gave an ex-gratia amount of Rs one crore to the family of the late 'Corona warrior'. | दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिवंगत ‘कोरोना योद्धा’ के परिजन को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिवंगत ‘कोरोना योद्धा’ के परिजन को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी

नयी दिल्ली, 22 मई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिवंगत ‘कोरोना योद्धा’ डॉक्टर अनस मुजाहिद के परिवार को शनिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की।

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में स्त्री रोग विभाग में जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर मुजाहिद की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद नौ मई को मौत हो गई।

केजरीवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘दिवंगत डॉक्टर अनस बहुत मेहनती थे और दिल्ली में कोरोना वायरस संकट के दौरान जीटीबी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे। डॉक्टर अनस जैसे कई कोरोना योद्धा दिल्ली के लोगों की मदद कर रहे हैं और अनस जैसे लोगों की वजह से ही हम जीवन रक्षा करने में सफल रहे हैं और दिल्ली सरकार कोरोना महामारी से लड़ने में कामयाब रही है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं मुजाहिद के पिता डॉक्टर मुजाहिदुल इस्लाम से बात कर रहा था और जब मैंने उन्हें भविष्य की जरुरतों को लेकर आश्वासन दिया तो उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को किसी मदद की जरुरत नहीं है, और उनकी इच्छा सिर्फ इतनी है कि वह और उनका परिवार देश सेवा करता रहे। मैं उनके विचारों को सलाम करता हूं और भविष्य में उनकी जरुरत के वक्त उनके साथ खड़े रहेंगे।’’

डॉक्टर इस्लाम ने संकट की घड़ी में मदद के लिए मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार को धन्यवाद दिया और कहा, वह चाहते हैं कि मुजाहिद की तरह उनके बाकी बच्चे भी देश की सेवा करें।

मुजाहिद के परिवार में माता-पिता, तीन भाई और एक बहन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Chief Minister of Delhi gave an ex-gratia amount of Rs one crore to the family of the late 'Corona warrior'.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे