पड़ोस का बदलता भूराजनीतिक परिदृश्य सुरक्षा बलों के लिए नयी चुनौतियां पैदा कर रहा है : उपराष्ट्रपति

By भाषा | Updated: September 29, 2021 21:45 IST2021-09-29T21:45:01+5:302021-09-29T21:45:01+5:30

The changing geopolitical landscape of the neighborhood is creating new challenges for the security forces: Vice President | पड़ोस का बदलता भूराजनीतिक परिदृश्य सुरक्षा बलों के लिए नयी चुनौतियां पैदा कर रहा है : उपराष्ट्रपति

पड़ोस का बदलता भूराजनीतिक परिदृश्य सुरक्षा बलों के लिए नयी चुनौतियां पैदा कर रहा है : उपराष्ट्रपति

जोधपुर (राजस्थान), 29 सितंबर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि भारत के पड़ोस में बदलता भूराजनीतिक परिदृश्य सुरक्षा बलों के लिए नयी चुनौतियां पैदा कर रहा है।

जोधपुर दौरे के तीसरे दिन उपराष्ट्रपति सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर के मुख्यालय गए और वहां अधिकारियों को संबोधित किया।

देश की सीमाओं पर बढ़ती कुटिल गतिविधियों पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी सुरक्षा बलों के समक्ष एक और चुनौती है।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘बीएसएफ ने देश में आतंकवादियों के घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों के खिलाफ अपनी क्षमता साबित की है।’’

उन्होंने ओडिशा और छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों के लिए बीएसएफ की प्रशंसा की और बल द्वारा बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के दौरान चलाए जाने वाले राहत एवं बचाव कार्यों का भी जिक्र किया।

विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पड़ोस में बदलता भूराजनीतिक परिदृश्य सुरक्षा बलों के लिए नयी चुनौतियां पैदा कर रहा है।’’ हालांकि उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया।

उपराष्ट्रपति केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (भाकृअनुप) भी गए, जहां उन्होंने वैज्ञानिकों द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कृषि परियोजनाओं की जानकारी ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The changing geopolitical landscape of the neighborhood is creating new challenges for the security forces: Vice President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे