लाइव न्यूज़ :

उत्तराखंड सरकार के लिए प्रवासियों की घर वापसी संग कोरोना वायरस से निपटने की चुनौती बढ़ी

By भाषा | Updated: May 15, 2020 14:58 IST

उत्तराखंड सरकार के लिए प्रवासी श्रमिकों का आवागमन शुरू होने के मद्देनजर संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ने के बीच इससे निपटना एक चुनौती बन गया है। राज्य में प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी शुरू होने से लेकर अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 15 मामले सामने आ चुके हैं।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार ने कहा कि जब से प्रवासी श्रमिक यहां आना शुरू हुए हैं, प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले फिर से सामने आने लगे हैं।सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 10 दिन में एक-तिहाई प्रवासी श्रमिक यहां आ चुके हैं और प्रवासियों के आने का सिलसिला लगभग 10-15 दिन जारी रहेगा।

देहरादून: उत्तराखंड में प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी शुरू होने से लेकर अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 15 मामले सामने आ चुके हैं। लॉकडाउन के तीसरे चरण में राज्य सरकारों के आपसी सहयोग से प्रवासी श्रमिकों का आवागमन शुरू होने के मद्देनजर संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ने के बीच इससे निपटना राज्य सरकार के लिए एक चुनौती बन गया है। 

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार ने कहा, ‘‘जब से प्रवासी श्रमिक यहां आना शुरू हुए हैं, प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले फिर से सामने आने लगे हैं। पिछले 10 दिन में उत्तराखंड में लगभग 15 संक्रमित मरीज मिले हैं।’’ सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 10 दिन में एक-तिहाई प्रवासी श्रमिक यहां आ चुके हैं और प्रवासियों के आने का सिलसिला लगभग 10-15 दिन जारी रहेगा। 

अधिकारियों का मानना है कि ये 15 दिन राज्य के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण होंगे। अभी तक देश के विभिन्न स्थानों से रेलगाड़ियों, बसों, टैक्सियों तथा निजी वाहनों के जरिए 70,000 लोग प्रदेश में आ चुके हैं जबकि राज्य सरकार के पोर्टल पर दो लाख से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया है। पुलिस महानिदेशक कुमार ने जनता से इन 15 दिन में सर्वाधिक सजग और सावधान रहने का आग्रह किया और कहा कि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों से लोगों के आने के कारण सभी को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। 

उन्होंने चेताया कि अगर इस समय सावधानी नहीं बरती गयी, तो यह संक्रमण समुदाय में फैल जाएगा । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने भी जनता को केवल बहुत आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने का सुझाव दिया है और कहा है कि अगर बाहर जाना भी पड़े तो सबको दो गज की सामाजिक दूरी और मास्क पहनने की आवश्यक शर्तों का जरूर पालन करना चाहिए । बाहर से आने वाले लोगों को भी 14 दिन पृथक-वास में रहने को कहा गया है तथा इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी है । 

प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने सभी जिलाधिकारियों को लिखे एक पत्र में कहा है कि देहरादून जिला प्रशासन ने 12—13 मई को प्रदेश के बाहर से आए कुछ प्रवासियों के औचक नमूने लेकर जांच कराई थी, जिनमें 48 में से चार नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर प्रदेश के बाहर से लौट रहे 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, राज्य के बाहर के चिकित्सालयों में भर्ती रहकर लौट रहे लोगों, चार मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने के बाद प्रदेश के बाहर से आए लोगों समेत चार श्रेणियों के लोगों की औचक नमूने लेकर जांच कराई जा रही है। 

उधम सिंह नगर, पौडी, नैनीताल, हरिद्वार एवं देहरादून जिलों में सीमा चौकियों पर औचक नमूने लिए जा रहे हैं तथा उनकी रिपोर्ट आने तक लोगों को पृथक-वास में रखने की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया है। इस बीच, बड़ी संख्या में लौट रहे प्रवासियों के पृथक-वास की चुनौती को देखते हुए राज्य सरकार ने गांवों के ग्राम प्रधानों को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी है। 

पौडी जिले के रिखणीखाल क्षेत्र के कांडा गांव की ग्राम प्रधान अनिता देवी ने बताया कि उनकी ग्रामसभा में पिछले एक सप्ताह में दिल्ली, गुरुग्राम और सूरत से 50 प्रवासी श्रमिक वापस आए हैं और सभी के पृथक-वास की व्यवस्था कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि इनमें से 20 प्रवासी अपने घरों में पृथक-वास में रह रहे हैं जबकि अन्य 30 लोगों को तीन स्कूलों एवं बिजली विभाग के एक अतिथि गृह में पृथक-वास में रखा गया है।

टॅग्स :कोरोना वायरसउत्तराखण्डप्रवासी मजदूर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतकन्दाड़ और इंद्रोलीः गांव वालों का ये फैसला वाकई कमाल का है...!

भारतUttarakhand Foundation Day: पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी सौगात, 8,260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

भारतडोनाल्ड ट्रंप को मंडुए की रोटी या बिस्कुट खाते हुए नहीं देखूंगा, तब तक बूढ़ा नहीं होउंगा, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा-मैदान नहीं छोड़ेंगे

भारत अधिक खबरें

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब