मुख्यमंत्री के काफिले में विधायक का वाहन घुसने पर चालान काटा गया

By भाषा | Updated: April 9, 2021 17:39 IST2021-04-09T17:39:17+5:302021-04-09T17:39:17+5:30

The challan was cut when the MLA's vehicle entered the Chief Minister's convoy. | मुख्यमंत्री के काफिले में विधायक का वाहन घुसने पर चालान काटा गया

मुख्यमंत्री के काफिले में विधायक का वाहन घुसने पर चालान काटा गया

प्रयागराज, नौ अप्रैल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में शुक्रवार को एक विधायक का वाहन घुसने पर उसका चालान काटा गया।

दारागंज थाने के एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कौशांबी जिले के चायल से विधायक संजय गुप्ता का वाहन परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री के काफिले में घुस आया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की नजर जैसे ही उस वाहन पर पड़ी तो वाहन को रोका गया और विधायक को वाहन से नीचे उतारा गया।

उन्होंने बताया कि विधायक का वाहन दारागंज थाने ले जाया गया जहां 5500 रुपये का चालान काट कर वाहन को छोड़ा गया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शुक्रवार को यहां कोविड प्रबंधन की समीक्षा करने आए थे। परेड ग्राउंड स्थित इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर में समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री एसआरएन अस्पताल गए जहां उन्होंने चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The challan was cut when the MLA's vehicle entered the Chief Minister's convoy.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे