विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले पायलट का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए बागपत ले जाया गया

By भाषा | Updated: May 22, 2021 12:29 IST2021-05-22T12:29:14+5:302021-05-22T12:29:14+5:30

The body of the pilot, who lost his life in a plane crash, was taken to Baghpat for the last rites. | विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले पायलट का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए बागपत ले जाया गया

विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले पायलट का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए बागपत ले जाया गया

मेरठ, 22 मई पंजाब के मोगा में बृहस्पतिवार को भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से जान गंवाने वाले पायलट अभिनव चौधरी का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह हिंडन एयरबेस स्टेशन से मेरठ स्थित गंगासागर में उनके आवास पर पहुंचा।

मेरठ में अंतिम दर्शन के बाद पार्थिव शरीर को बागपत में पायलट के पैतृक गांव पुसार के लिए ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

वायुसेना के अधिकारी पार्थिव शरीर को लेकर आए। पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए विशेष वाहन से उतारा गया जिसे देखकर परिवार के सदस्यों की आंखे भर आईं और बहन का रो-रोकर बुरा हाल था।

अभिनव चौधरी के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन में लाया गया और उसी वाहन से गांव की ओर रवाना हुए। पिता सत्येंद्र चौधरी को परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दूसरी गाड़ी में लाने की तैयारी थी, लेकिन पिता ने वायुसेना अधिकारियों से कहा कि वह बेटे के साथ ही जाएंगे।

अभिनव के पिता सत्येंद्र चौधरी, पत्नी सोनिका उज्ज्वल, छोटी बहन मुद्रिका और सोनिका की छोटी बहन मोनिका सेना के वाहन के साथ ही मेरठ से बागपत के लिए रवाना हुए।

शुक्रवार तड़के बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया था। पिता ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब चार बजे एक अधिकारी का फोन आया था। उन्होंने ही बेटे की मौत की सूचना दी। पायलट के पिता ने आरोप लगाया कि वायुसेना के कर्मी पुराने जहाज उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा यह सैनिकों की जिंदगी का सवाल है। इससे पहले भी कई जवान अपनी जान गंवा चुके हैं।

उन्होंने हाथ जोड़कर सरकार से अपील की है कि देश में मिग-21 विमानों को तुरंत बंद कर देना चाहिए। उन्होंने रोते हुए कहा कि उनका बेटा तो चला गया लेकिन आगे किसी का बेटा न जाए इसलिए सरकार को इन्हें तुरंत बंद कर देना चाहिए।

अभिनव ने अपनी शादी में दहेज प्रथा के खिलाफ जाकर रस्म के तहत सिर्फ एक रुपया लिया था। इस पर पूरे देश में उनकी खूब सराहना हुई थी। अनिभव काफी होनहार थे और 2014 में वह सेवा में शामिल हुए थे।

अभिनव चौधरी वायुसेना में लड़ाकू विमान मिग-21 के पायलट थे। वह इस समय वायुसेना के पठानकोट अड्डे में तैनात थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The body of the pilot, who lost his life in a plane crash, was taken to Baghpat for the last rites.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे