रविवार को लापता नाबलिग लड़की का शव रेलवे पटरी के पास मिला

By भाषा | Updated: January 12, 2021 15:41 IST2021-01-12T15:41:32+5:302021-01-12T15:41:32+5:30

The body of the missing minor girl was found near the railway track on Sunday | रविवार को लापता नाबलिग लड़की का शव रेलवे पटरी के पास मिला

रविवार को लापता नाबलिग लड़की का शव रेलवे पटरी के पास मिला

अलीगढ़, 12 जनवरी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गांधी पार्क थाना क्षेत्र में रेलवे पटरी के निकट सोमवार की शाम एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया है । पुलिस को संदेह है कि रविवार की सुबह से लापता इस लड़की की कथित बलात्कार के बाद हत्या की गयी है ।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना में शामिल तीन लोगों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार हरदुआगंज पुलिस थाने के एक गांव में रहने वाली 15 से 16 वर्ष के बीच की एक छात्रा रविवार सुबह से अपने घर से लापता थी । लापता होने के कुछ समय बाद लड़की के परिजनों को पांच लाख रूपये की फिरौती के लिये फोन आया ।

अपहरणकर्ताओ ने चेतावनी दी थी कि अगर फिरौती की रकम नही दी गयी तो वह छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर देंगे ।

सोमवार को उसके घर वालों पुलिस को इसकी सूचना दी और कहा कि फिरौती की रकम देने में वे असमर्थ हैं ।

सोमवार को गांधी पार्क पुलिस स्टेशन के अन्तर्गत अंबेकडकर नगर इलाके में रेलवे पटरी के निक लड़की का शव मिलने की जानकारी मिली । बाद में उसकी पहचान पीड़ित छात्रा के रूप में हुई ।

नगर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि सोमवार रात को परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ पॉक्सो अधिनियम एवं हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है ।

पुलिस को एक संदिग्ध सुसाइड नोट भी मिला है जिसकी वह जांच कर रही है । पुलिस ने बताया कि मंगलवार को डाक्टरों के एक पैनल ने लड़की का पोस्टमार्टम किया । पुलिस संदिग्ध सुसाइड नोट की भी जांच कर रही है ।

पुलिस के अनुसार आरोपियों की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The body of the missing minor girl was found near the railway track on Sunday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे