फूलबाणी (ओडिशा), 23 मार्च ओडिशा के कंधमाल जिले में मंगलवार को पुलिस ने एक युवक और एक युवती का शव बरामद किया। उनके शव पेड़ से लटके हुए पाये गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
फिरंगिया पुलिस थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर राव ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बंधागढ़ के पास एक जंगल में पेड़ से लटके दो शव पाए जाने की सूचना दी थी।
राव ने कहा कि शवों की पहचान की जानी बाकी है। शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।