हिमाचल प्रदेश के हिंदू व्यक्ति का शव गलती से सऊदी अरब में दफनाया गया, विधानसभा में उठा मुद्दा
By भाषा | Updated: March 16, 2021 20:36 IST2021-03-16T20:36:51+5:302021-03-16T20:36:51+5:30

हिमाचल प्रदेश के हिंदू व्यक्ति का शव गलती से सऊदी अरब में दफनाया गया, विधानसभा में उठा मुद्दा
शिमला, 16 मार्च हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक ने मंगलवार को एक हिंदू व्यक्ति का शव सऊदी अरब में गलती से मुस्लिम रीति-रिवाज से दफनाने का मामला विधानसभा में उठाया।
इस पर मुख्यमंत्री रमेश ठाकुर ने सदन में कहा कि वह इस मुद्दे को विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे।
ठाकुर ने व्यक्ति के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और शव को दफनाने पर खेद जताया जोकि मृतक के धार्मिक रीति-रिवाज के खिलाफ था।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार पार्थिव शरीर को वापस भारत लाने के विकल्पों को भी तलाशेगी।
ऊना से विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने आरोप लगाया कि मृतक के परिवार ने विभिन्न स्तरों पर मामले को उठाया लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।
रायजादा ने इस मामले में जांच कराए जाने की मांग भी की।
कांग्रेस विधायक के मुताबिक, ऊना के रहने वाले संजीव कुमार पिछले करीब तीन साल से सऊदी अरब में कार्यरत थे और गत 24 जनवरी को उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।