युवक और युवती के शव तालाब में मिले
By भाषा | Updated: November 18, 2021 13:45 IST2021-11-18T13:45:06+5:302021-11-18T13:45:06+5:30

युवक और युवती के शव तालाब में मिले
जयपुर, 18 नवंबर राजस्थान के चुरू जिले में एक युवक और युवती के शव एक तालाब में मिले।
पुलिस के अनुसार युवक-युवती मंगलवार की रात चुरू जिले के रत्नदेसर गांव से अपने घर से गायब हो गए थे। इस बारे में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों के दल से तालाब में तलाश करवाई।
गोताखोरों को बुधवार को जलाशय में काफी खोजबीन के बाद शव मिले। रतनगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक सालेह मोहम्मद ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह असफल प्रेम संबंध के कारण आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।