फांसी से लटकते मिले मजदूर और उसकी चाची के शव

By भाषा | Updated: December 6, 2021 17:10 IST2021-12-06T17:10:52+5:302021-12-06T17:10:52+5:30

The bodies of the laborer and his aunt were found hanging from the gallows | फांसी से लटकते मिले मजदूर और उसकी चाची के शव

फांसी से लटकते मिले मजदूर और उसकी चाची के शव

इटावा (उत्तर प्रदेश), छह दिसंबर इटावा जिले के सिविल लाइन क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ईंट भट्ठा मजदूर और उसकी चाची के शव फांसी से लटकते मिले।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित हरदासपुर गांव में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले रोहित (20) और उसकी चाची पुष्पा (32) के शव पेड़ पर लगे फांसी के फंदे से लटकते पाए गए।

उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजे हैं।

सिंह के मुताबिक ऐसा बताया जाता है कि रोहित अपने चाचा के साथ रहकर भट्ठे पर काम करता था। रोहित के प्रेम संबंध अपनी सगी चाची के साथ हो गए थे और वे दोनों 30 नवंबर को कहीं चले गए थे।

उन्होंने बताया कि आशंका है कि दोनों ने लोकलाज के कारण आत्महत्या की है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The bodies of the laborer and his aunt were found hanging from the gallows

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे