धनबाद में हमलावरों ने कार के शोरूम पर हथगोले फेंके

By भाषा | Updated: September 28, 2021 00:41 IST2021-09-28T00:41:15+5:302021-09-28T00:41:15+5:30

The attackers threw grenades at the car showroom in Dhanbad | धनबाद में हमलावरों ने कार के शोरूम पर हथगोले फेंके

धनबाद में हमलावरों ने कार के शोरूम पर हथगोले फेंके

धनबाद, 27 सितंबर झारखंड के धनबाद में सोमवार को मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने जीटी रोड पर स्थित एक कार के शोरूम पर हथगोले फेंके।

बरबद्दा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि इस घटना में शोरूम परिसर में खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने मास्क पहना हुआ था जोकि दो हथगोले फेंककर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर धनबाद के पुलिस अधीक्षक रामकुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

वहीं, शोरूम के मालिक दीपक सवारिया ने संवाददाताओं से कहा कि करीब दो सप्ताह पहले उन्हें एक कुख्यात गिरोह की तरफसे धमकी भरा फोन आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The attackers threw grenades at the car showroom in Dhanbad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे