असम सरकार ने सभी बाजार और दुकानें शाम छह बजे तक बंद करने का निर्देश दिया।

By भाषा | Updated: April 20, 2021 19:27 IST2021-04-20T19:27:19+5:302021-04-20T19:27:19+5:30

The Assam government directed all the markets and shops to be closed by six o'clock in the evening. | असम सरकार ने सभी बाजार और दुकानें शाम छह बजे तक बंद करने का निर्देश दिया।

असम सरकार ने सभी बाजार और दुकानें शाम छह बजे तक बंद करने का निर्देश दिया।

गुवाहाटी, 20 अप्रैल असम सरकार ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मंगलवार को आदेश दिया कि सभी बाजार और दुकानें शाम छह बजे तक बंद कर दी जाएं।

सरकार ने उन जिलों में जहां उपचाराधीन रोगियों की संख्या 100 या उससे अधिक है, निचले स्तर के 50 प्रतिशत कर्मियों को घर से काम करने की अनुमति दे दी है।

मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ ने ताजा दिशा-निर्देश जारी करते हुए उपायुक्तों को पाबंदियों का कड़ाई से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इनमें विभिन्न कानूनों के तहत आने वाले दंडनीय प्रावधानों को लागू किया जाना भी शामिल है।

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''फिलहाल हमारे यहां हालात बहुत चिंताजनक नहीं हैं और ये अभी काबू में हैं। लेकिन अगले सात-आठ दिन में क्या स्थिति होगी, कहा नहीं जा सकता।''

बरुआ ने कहा कि नया आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होता है और यह 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।

उन्होंने कहा, ''हम अगले 3-4 दिन में स्थिति की समीक्षा करेंगे और अगर मामले लगातार बढ़ते रहे तो हमें कड़े दिशा-निर्देश जारी करने होंगे।''

दिशा-निर्देशों के अनुसार दवा दुकानों को छोड़कर सभी बाजार, मॉल, साप्ताहिक बाजार और गली-कूचों की दुकानें शाम छह बजे तक बंद की जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Assam government directed all the markets and shops to be closed by six o'clock in the evening.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे