'हादसा एकदम तूफान की तरह आया, जिसमें किसी को कुछ समझ नहीं..', उन्नाव हादसे की कहानी, यात्री रौशन की जुबानी
By आकाश चौरसिया | Updated: July 10, 2024 11:51 IST2024-07-10T11:14:14+5:302024-07-10T11:51:16+5:30
Lucknow-Agra Express Highway Accident: घटना में बाल-बाल बचीं रौशन बताती हैं कि वो गरीबी की वजह से और कमाने-खाने के लिए दिल्ली रहती हैं, जहां उनके पति भी हैं। वो घर में काम के साथ धागा-कटिंग का काम भी करती हैं, उन्होंने बताया कि वो बेटी के साथ त्योहार पर अपनी माता के घर पहुंची थीं।"

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Lucknow-Agra Express Highway Accident:उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक बस के दूध के कंटेनर से टकरा जाने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो जाने के बाद चश्मदीद और बिहार से दिल्ली जा रहीं यात्री रौशन ने पूरी आपबीती बताई। इसके साथ उन्होंने कहा कि दुर्घटना काफी खौफनाक थी। उन्होंने बताया कि ये हादसे एकदम तूफान की तरह आया, जिसमें किसी को कुछ समझ नहीं आया, बस चारों ओर अफरा-तफरा और शोर मचा हुआ था।
#WATCH उन्नाव बस दुर्घटना: बांगरमऊ सी.ओ. अरविंद चौरसिया ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, बिहार के शिवहर जिले से 'नमस्ते बिहार' नामक बस चलती है, इसमें काफी यात्री सवार थे। इसकी दूध के कंटेनर से टक्कर हो गई जिसके कारण 18 लोगों की मृत्यु हो गई, 19 लोग घायल हैं। अन्य 22 सुरक्षित… pic.twitter.com/iwsyrKlWLc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2024
उन्होंने आगे कहा, "हादसे के वक्त हम सब सो रहे थे, अचानक आवाज आई आंधी तूफान के जैसे, फिर जैसे-तैसे अपनी बेटी को उठाया, सब लोग शोर मचा रहे थे, किसी तरह अपनी बेटे को नीचे उतारा, फिलहाल हम सही सलामत हैं।" रौशन बताती हैं कि वो गरीबी की वजह से और कमाने-खाने के लिए दिल्ली रहती हैं, जहां उनके पति भी हैं। वो घर में काम के साथ धागा-कटिंग का काम भी करती हैं, उन्होंने बताया कि वो बेटी के साथ त्योहार पर अपनी माता के घर पहुंची थीं।"
#WATCH | A woman from Bihar, Raushan who was travelling with her daughter on the Bus, says, "We both were sleeping, suddenly we heard the commotion, anyhow I managed to come down with the help of someone. We live in Delhi for employment... Our luggage, my phone is there on the… https://t.co/y27mNXhrGCpic.twitter.com/UuVM0uZX5t
— ANI (@ANI) July 10, 2024
इसके साथ ही रौशन ने कहा, ' हादसे में बहुत लोग घायल हो गए, जख्मी हो गए, किसी का हाथ टूटा, किसी का गरदन टूट गया, कई लोगों की जान चली गई और देखिए बस के मालिक का कई बस चलाते हैं, हमकों ये पता नहीं था कि ये खटारा बस है।'
Union Home Minister Amit Shah tweets, "The road accident in Unnao, Uttar Pradesh is heartbreaking. In this hour of grief, my condolences are with the families of those who lost their lives in this horrific accident. The local administration is providing all possible treatment to… pic.twitter.com/CkFoTktv5R
— ANI (@ANI) July 10, 2024