'हादसा एकदम तूफान की तरह आया, जिसमें किसी को कुछ समझ नहीं..', उन्नाव हादसे की कहानी, यात्री रौशन की जुबानी

By आकाश चौरसिया | Updated: July 10, 2024 11:51 IST2024-07-10T11:14:14+5:302024-07-10T11:51:16+5:30

Lucknow-Agra Express Highway Accident: घटना में बाल-बाल बचीं रौशन बताती हैं कि वो गरीबी की वजह से और कमाने-खाने के लिए दिल्ली रहती हैं, जहां उनके पति भी हैं। वो घर में काम के साथ धागा-कटिंग का काम भी करती हैं, उन्होंने बताया कि वो बेटी के साथ त्योहार पर अपनी माता के घर पहुंची थीं।"

The accident came like storm which no one understood anything Unnao accident in words of passenger Roshan | 'हादसा एकदम तूफान की तरह आया, जिसमें किसी को कुछ समझ नहीं..', उन्नाव हादसे की कहानी, यात्री रौशन की जुबानी

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsहादसा एकदम आंधी-तूफान की तरह हुआपता ही नहीं चला कि कुछ हुआ, बस आवाजें आईं- हादसे के बाद बोलीं बिहार की रौशन उन्होंने बताया कि किसी की जान चली गई और किसी के सिर पर..

Lucknow-Agra Express Highway Accident:उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक बस के दूध के कंटेनर से टकरा जाने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो जाने के बाद चश्मदीद और बिहार से दिल्ली जा रहीं यात्री रौशन ने पूरी आपबीती बताई। इसके साथ उन्होंने कहा कि दुर्घटना काफी खौफनाक थी। उन्होंने बताया कि ये हादसे एकदम तूफान की तरह आया, जिसमें किसी को कुछ समझ नहीं आया, बस चारों ओर अफरा-तफरा और शोर मचा हुआ था। 

उन्होंने आगे कहा, "हादसे के वक्त हम सब सो रहे थे, अचानक आवाज आई आंधी तूफान के जैसे, फिर जैसे-तैसे अपनी बेटी को उठाया, सब लोग शोर मचा रहे थे, किसी तरह अपनी बेटे को नीचे उतारा, फिलहाल हम सही सलामत हैं।" रौशन बताती हैं कि वो गरीबी की वजह से और कमाने-खाने के लिए दिल्ली रहती हैं, जहां उनके पति भी हैं। वो घर में काम के साथ धागा-कटिंग का काम भी करती हैं, उन्होंने बताया कि वो बेटी के साथ त्योहार पर अपनी माता के घर पहुंची थीं।"

इसके साथ ही रौशन ने कहा, ' हादसे में बहुत लोग घायल हो गए, जख्मी हो गए, किसी का हाथ टूटा, किसी का गरदन टूट गया, कई लोगों की जान चली गई और देखिए बस के मालिक का कई बस चलाते हैं, हमकों ये पता नहीं था कि ये खटारा बस है।' 

Web Title: The accident came like storm which no one understood anything Unnao accident in words of passenger Roshan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे