केन्द्र की छवि खराब करने के लिये संसदीय समिति के अध्यक्ष पद का दुरुपयोग कर रहे थरूर : भाजपा सांसद

By भाषा | Updated: May 25, 2021 01:07 IST2021-05-25T01:07:01+5:302021-05-25T01:07:01+5:30

Tharoor misusing the position of the chairman of the Parliamentary Committee to tarnish the image of the Center: BJP MP | केन्द्र की छवि खराब करने के लिये संसदीय समिति के अध्यक्ष पद का दुरुपयोग कर रहे थरूर : भाजपा सांसद

केन्द्र की छवि खराब करने के लिये संसदीय समिति के अध्यक्ष पद का दुरुपयोग कर रहे थरूर : भाजपा सांसद

नयी दिल्ली, 24 मई भाजपा सासंद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता शशि थरूर संसद की सूचना एवं प्रौद्योगिकी समिति के अध्यक्ष के तौर पर अपने पद का इस्तेमाल केन्द्र सरकार की छवि खराब करने के लिये कर रहे हैं।

समिति के सदस्य दुबे ने पत्र में ''टूलकिट मुद्दे'' पर केन्द्र सरकार के बारे में की गईं थरूर की हालिया टिप्पणियों का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने शालीनता की वे सारी हदें पार कर दी हैं, जिनकी आशा एक संसदीय समिति के अध्यक्ष के पद पर बैठे व्यक्ति से की जाती है।

दुबे ने पत्र में कहा, ''मैं आपसे शशि थरूर को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध करता हूं। ''

भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि थरूर समिति के अध्यक्ष के पद का दुरुपयोग कर केन्द्र सरकार के साथ साथ संसद की भी छवि खराब कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tharoor misusing the position of the chairman of the Parliamentary Committee to tarnish the image of the Center: BJP MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे