परमबीर मामले में ठाणे के पुलिस आयुक्त ने दो विशेष अभियोजकों में से एक को हटाने की सिफारिश की

By भाषा | Updated: November 27, 2021 12:58 IST2021-11-27T12:58:01+5:302021-11-27T12:58:01+5:30

Thane Police Commissioner recommends removal of one of the two special prosecutors in Parambir case | परमबीर मामले में ठाणे के पुलिस आयुक्त ने दो विशेष अभियोजकों में से एक को हटाने की सिफारिश की

परमबीर मामले में ठाणे के पुलिस आयुक्त ने दो विशेष अभियोजकों में से एक को हटाने की सिफारिश की

ठाणे, 27 नवंबर ठाणे के पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी परमबीर सिंह के खिलाफ दर्ज जबरन वसूली के मामले में दो विशेष लोक अभियोजकों में से एक की नियुक्ति रद्द करने का आग्रह किया है।

ठाणे नगर पुलिस थाने में दर्ज जबरन वसूली के मामले में शुक्रवार को परमबीर सिंह के पेश होने के बाद 11 अक्टूबर को लिखा यह पत्र मीडिया में सार्वजनिक हुआ।

पत्र में कहा गया है, ‘‘हमारे अनुरोध के अनुसार अधिवक्ता शेखर जगताप को नौ अगस्त, 2021 को मामले में विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया था। राज्य सरकार के गृह विभाग ने यह नियुक्ति की थी। लेकिन हमें पता चला है कि राज्य के कानून और न्यायपालिका विभाग ने 30 सितंबर, 2021 को इसी मामले में अधिवक्ता प्रदीप घरात को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है।’’

पत्र के अनुसार मामले में जांच अंतिम चरण में है। एक सप्ताह में आरोप पत्र दाखिल किया जाना है और दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। इस स्तर पर यह स्पष्ट नहीं है कि विशेष लोक अभियोजक को क्यों बदला गया।

ठाणे के पुलिस आयुक्त ने राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘इसके अलावा, दो विशेष लोक अभियोजक होने से मामला प्रभावित होगा। इसलिए, हम आपसे मामले में अधिवक्ता प्रदीप घरात की नियुक्ति को रद्द करने का अनुरोध करते हैं।’’

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह शुक्रवार को अपने और 28 अन्य के खिलाफ दर्ज जबरन वसूली के मामले में ठाणे नगर पुलिस थाने में पेश हुए। यह मामला इस साल जुलाई में बिल्डर और सट्टेबाज केतन तन्ना की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thane Police Commissioner recommends removal of one of the two special prosecutors in Parambir case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे