ठाणे (महाराष्ट्र), 24 मार्च ठाणे के महापौर नरेश म्हस्के ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कोविड-19 रोधी टीके की अतिरिक्त खुराक मांगी है।
म्हस्के ने बताया कि ठाणे नगर निगम (टीएमसी) को ‘कोविशील्ड’ की 1,62,500 खुराक मिली थीं, जिसमें से 94,042 खुराक का उपयोग किया जा चुका है और 68,458 बाकी हैं। वहीं ‘कोवैक्सीन’ की 39,220 खुराक मिली थीं और 20,825 बाकी हैं।
टीएमसी क्षेत्र में 1,12,437 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।
म्हस्के ने लिखा कि कोविड-19 के बढ़ते ममलों और टीएमसी के टीकाकरण अभियान को व्यापक करने के मद्देनजर निकट भविष्य में टीके की मौजूदा खुराक कम पड़ेंगी। नगर निगम ने हाल ही में निजी अस्पतालों को भी टीके लगाने की अनुमति दे दी थी।
म्हस्के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पत्र लिख चुके हैं।
ठाणे जिले में 23 मार्च तक कोविड-19 के 2,93,154 मामले सामने आ चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।