जम्मू कश्मीरः बांदीपुरा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी 

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: November 11, 2019 11:17 IST2019-11-11T11:17:50+5:302019-11-11T11:17:50+5:30

सुरक्षा कर्मियों ने दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि हो सकता है तीसरा आतंकी भी मकान के मलबे के ढेर में हो।

terrorists were killed in exchange of fire between security forces and terrorists in Bandipora, | जम्मू कश्मीरः बांदीपुरा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी 

जम्मू कश्मीरः बांदीपुरा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी 

Highlightsदो आतंकियों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है यह अभियान सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी ने चलाया हुआ था।

कश्मीर के बांदीपुरा जिले के लडूरा क्षेत्र में रविवार दोपहर शुरू हुर्इ मुठभेड़ आज सुबह खत्म हो गई। सुरक्षाबलों ने रिहायशी इलाके में छुपे तीनों आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और इलाके में सर्च आपरेशन चलाया हुआ है। हालांकि पुलिस ने दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि हो सकता है तीसरा आतंकी भी मकान के मलबे के ढेर में हो।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकियों के छिपे होने सूचना मिली थी। रविवार दोपहर बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

लडूरा क्षेत्र में चल रही इस मुठभेड़ में आतंकियों ने रविवार शाम तक एक आतंकी को मार गिराया था। अंधेरा हो जाने के कारण अन्य दो आतंकियों को मारने में परेशानी आ रही थी। रात भर चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों बलों ने सुबह तड़के भारी हथियारों का इस्तेमाल किया और अन्य दो आतंकियों को भी मार गिराया।

 

यह अभियान सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी ने चलाया हुआ था। तीनों आतंकियों के मारे जाने के बाद उनके शवों को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाइ है परंतु अभी भी इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों का कहना है कि छिपे आतंकवादियों को सबसे पहले आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा गया था लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर दिया।

Web Title: terrorists were killed in exchange of fire between security forces and terrorists in Bandipora,

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे