श्रीनगर में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की
By भाषा | Updated: October 2, 2021 19:50 IST2021-10-02T19:50:35+5:302021-10-02T19:50:35+5:30

श्रीनगर में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की
श्रीनगर, दो अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को आतंकवादियों ने एक नागरिक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम करीब पांच बजकर 50 मिनट पर आतंकवादियों ने करण नगर में छत्ताबल निवासी मजीद अहमद को गोली मार दी।
उन्होंने बताया कि घायल अहमद को नजदीकी एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।